मुजफ्फरपुर। मैट्रिक परीक्षा में दिव्यांग बच्चों के लिए राइटर का पैनल डीईओ तैयार करेंगे। 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्देश दिया है।
सूबे में 287 दिव्यांग बच्चे मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने जिलावार इन बच्चों की सूची जारी की है। रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म के आधार पर इन बच्चों की सूची जारी की गई है। बोर्ड ने निर्देश दिय है कि दिव्यांग, दृष्टिबाधित बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराना है।
इन परीक्षार्थियों को राइटर दिया जाना है और समय पर बिना किसी चक्कर के इन्हें राइटर की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, इसे लेकर डीईओ अपने स्तर से राइटर का पैनल तैयार करेंगे। राइटर के चयन की सूचना बोर्ड को भी भेजा जाएगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर इस संख्या से अधिक दिव्यांग परीक्षार्थियों की संख्या है तो वे बोर्ड को सूचित करेंगे।
INPUT: Hindustan