मुजफ्फरपुर। नगर निगम के बजट में शहरवासी भी अपना मंतव्य दे सकते है।
![]()

![]()
![]()
इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से आम सूचना जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि शहर के आम नागरिक निगम के आय-व्यय (बजट) में अन्य विषयों पर प्रावधान करने के लिए अपना सुझाव दे सकते है। निगम कार्यालय सुझाव देने के लिए 10 फरवरी तक का समय तय किया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि मिले सुझाव को वर्ष-2022-23 के बजट में आकलन कर शामिल किया जाएगा।
![]()
![]()
दूसरी ओर प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभा कर बजट को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पूरी गाइड लाइन जारी की गई है। कैसे और किन बिंदुओं पर वार्ड सभा कर रिपोर्ट करना है। इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। फरवरी के अंत तक नगर विकास विभाग को बजट सौंपना है। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। निगम की ओर से सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बजट को रखने की तैयारी है। हालांकि अभी तक समिति की बैठक के लिए मेयर की ओर से तिथि नहीं जारी किया गया है।
![]()
![]()
वार्ड सभा में इन बिंदुओं पर देना चर्चा कर देना है रिपोर्ट
वार्ड में जलजमाव की स्थिति, उसके निदान के लिए क्या किया जाना चाहिए। उस बिंदु पर चर्चा कर प्रस्ताव सौंपना है।
स्वच्छता, जिसमें डोर टू डोर कूड़ा उठाव की स्थिति
सभी घरों में नल-जल की स्थिति, और पेयजल को लेकर सुझाव
वार्ड में शौचालय विहीन परिवारों की सूची
![]()
![]()
वार्ड में सबके लिए आवास योजना की स्थिति, छुटे हुए परिवारों की सूची
हर घर तक पक्का रोड की स्थिति के साथ कार्य का प्रस्ताव





INPUT: Hindustan
