मुजफ्फरपुर । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज के काम ने शहरवासियों को मुसीबत में डाल दिया है।
घरों के सामने आठ से दस फीट गहरे गड्ढें के कारण लोग घरों में बंद है। लोगों की आंखों के सामने बेतरतीब ढंग से पाइप बिछायी जा रही है। लेकिन कोई निगरानी करने वाला नहीं है। गुरुवार को न्यू सिकंदरपुर इलाके में सीवरेज के काम से लोग काफी आक्रोश में थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि कई जगहों पर पाइप टेढ़ा लगाया जा रहा है। गलियों में कई जगहों पर किसी तरह पाइप को लगा कर मजदूर मिट्टी भर काम खत्म कर रहे है।
आने-वाले दिनों में जलजमाव से निबटने की योजना ही जलजमाव का कारण बनेगी। इलाके में दोपहर के समय मजूदर पाइप बिछा रहे थे। लेकिन एजेंसी की ओर से कोई गाइड करने वाला नहीं था। यही स्थिति एमआईटी के निकट, दाउदपुर कोठी व योगिया मठ मोहल्ले में बनी है। खुदाई के बाद लोगों के घरों के सामने मिट्टी का ढेर लगा दिया गया है। एक दिन पहले विभागीय सख्ती के बाद भी कहीं भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं दिखे।
लोगों ने कहा एक सप्ताह में एक इंजीनियर तक नहीं दिखे
सिकंदरपुर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके घर के सामने बेतरतीब ढंग से पाइप लगाया जा रहा है। पदाधिकारी या एजेंसी के लोग कभी निगरानी करने नहीं आते, मोहल्ले में एक सप्ताह से काम चल रहा है। सिर्फ मजदूर अपने ढंग से काम कर रहे है।
न्यू सिकंदरपुर निवासी जग्रन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि काम को लेकर हमलोगों का विरोध नहीं है। काम ठीक ढंग से हो इसकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है। चैंबर का ठीक ढंग से निर्माण नहीं हुआ तो भविष्य में बड़ी परेशानी का सामना करना होगा।
सिकंदरपुर निवासी सीबू साह ने बताया कि पाइप के नाम पर खुदाई के साथ सड़कों को काटा जा रहा है। लेकिन मरम्मत का काम नहीं हो रहा है। पिछले दस दिनों से बच्चें-बुजुर्ग घरों में कैद है। शाम के समय मोहल्ले के कई लोग गिर कर घायल हुए है।
सिकंदरपुर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि हर घर के पानी निकासी की व्यवस्था अलग है। जिसके कारण परेशानी हो रही है। मेन पाइप लाइन में कैसे जुड़ाव होगा। लोगों के मन में कई सवाल है। लेकिन निर्माण स्थल पर को जवाब देने वाला नहीं है।
दाउदपुर में नहीं शुरु हुआ मरम्मत, खुला पड़ा था चैंबर का ढक्कन
एजेंसी की ओर से मरम्मत के काम में लापरवाही बरती जा रही है। सिकंदरपुर, एमआईटी के निकट, दाउदपुर कोठी व योगिया मठ इन चार इलाकों में खुदाई के साथ पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। लेकिन मरम्मत का काम सिर्फ सिकंदरपुर इलाके में शुरु किया गया है। गुरुवार दोपहर के समय एमआईटी इलाके से जुड़े गलियों में चैंबर का ढक्कन खुले में पड़ा था। एजेंसी की ओर से कोई देखने वाला नहीं था।
15 हजार मीटर में हो चुकी है खुदाई
मामले में पूछे जाने पर नगर आयुक्त ने बताया कि प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है। जल्द ही जांच टीम चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेगी। अब तक पंद्रह हजार मीटर में खुदाई का काम पूरा हो चुका है। तेजी के साथ मरम्मत के लिए भी कहा गया है। बता दें कि नगर विकास विभाग की ओर से सीवरेज के कार्य में चल रही लापरवाही के लिए कड़ी नाराजगी जतायी गई है।
INPUT: Hindustan