मुजफ्फरपुर। नगर निगम प्रशासन की ओर से सात निश्चय के तहत सड़क-नाला निर्माण के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में कुल 18 वार्डों में आलग-अलग जगहों पर पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला का निर्माण होगा।
टेंडर जारी करने के लिए पीआरडी पटना विभाग को सूची भेज दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर सूची में लगभग बड़ी योजनाओं को शामिल किया गया है। योजना में शामिल एक दर्जन से अधिक योजनाओं को पूरा करने के लिए दो से तीन महीनें की समय सीमा तय की गई है। बरसात से पहले सड़क-नाला निर्माण होने पर संबंधित मोहल्ले के लोगों को जलजमाव नहीं झेलना पड़ेगा। बता दें कि एक सप्ताह पहले 29 योजनाओं की पहली सूची जारी हुई थी।
पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला की सूची
— वार्ड-1 में पुनेंद्र सिंह के घर से रामनंदन प्रसाद के घर तक सड़क व नाला
— वार्ड – 2 में विनोद प्रसाद से चांदनी चौक मोतीहारी रोड पेटोल पंप तक सड़क व नाला
— वार्ड-4 में किला चौक के नजदीक अजीज खान के घर से नसरुद्दीन साहब के घर होते हुए स्व. अली हैदर के घर तक सड़क-नाला
— वार्ड-6 में ब्रह्मपुरा चौक से दामोदरपुर रेलवे लाइन तक सड़क-नाला
— वार्ड-8 में रामराजी रोड में गरीबबैठा के घर से रमण कुमार के घर तक सड़क व नाला
— वार्ड-9 में चित्रगुप्तपुरी रोड से रेलवे लाइन तक सड़क
— वार्ड-13 में महादलित टोला के पश्चिम अंबेदक नगर में सड़क व नाला
— वार्ड-14 में एफसीआई कॉलोनी में शिव रत्न भंडारिया से रंजीत गुप्ता के घर तक सड़क व नाला
— वार्ड- 15 में जय प्रकाश कुमार के घर से बबलू राम के घर तक सड़क व नाला
— वार्ड- 17 में नीलम शर्मा के घर से उत्तर साइड गरीबनाथ बाबू के घर तक सड़क व नाला
— वार्ड- 20 में नन्हक शरण मोड़ होते हुए गोपाल जी लेन से आदर्श विद्या मंदिर न्यू मार्केट तक नाला
— वार्ड – 21 में दलदली बाजार में स्व. विश्वनाथ साह के घर से नहर गली में सुरेश चौहान तक नाला
— वार्ड – 23 मे घिरनी पोखर के पास नाला
— वार्ड- 25 में रजक जी के घर होते हुए राजीव कुमार के घर से कुशवाहा जी के घर तक सड़क व नाला
— वार्ड-26 में मीणा छात्रावास समुद्र साह गली में देवेश कुमार के घर से अभय कुमार के घर तक सड़क व नाला
— वार्ड-27 में राम रमण शाही के घर से मंकेश्वर पाठक के घर होते हुए मझौलिया रोड तक सड़क व नाला
— वार्ड- 37 में जगदीशपुरी लेन-6 में विजय कुमार के घर से मालती सिन्हा के घर होते हुए सतीश कुमार के मकान तक सड़क व नाला
— वार्ड-43 में आजाद रोड में मेहता कंपाउंड में लाडले जी के घर से दाउदी साहब के घर तक सड़क व नाला
INPUT: Hindustan