मुजफ्फरपुर। भूमि सुधार प्रशाखा ने जिले में राजस्व कर्मचारियों के स्वीकृत पद व उसके अनुपात में उपलब्ध बलों की रिपोर्ट भेजी है। बताया गया है कि राजस्व कर्मचारियों की कमी के कारण जिले में दाखिल खारिज व जमीन की रिपोर्ट से संबंधित मामले लगातार लटक रहे हैं।
भूमि सुधार प्रशाखा से प्राप्त रिपोर्ट डीएम मुख्यालय को भेज राजस्व कर्मचारियों की मांग करेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में रिपोर्ट तलब की थी।
भूमि सुधार प्रशाखा ने बताया है कि जिले में राजस्व कर्मचारियों के कुल 158 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष जिले में नियमित राजस्व कर्मचारियों की संख्या 61 है, जबकि 23 राजस्व कर्मचारियों का संविदा के आधार पर बहाल किया गया है। इस तरह जिले में उपलब्ध कुल राजस्व कर्मचारियों की संख्या 84 है और जिले में इनके 74 पद खाली चल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार जिले के पारू अंचल में राजस्व कर्मचारियों के 12 पद स्वीकृत हैं लेकिन पूरे अंचल का काम छह राजस्व कर्मचारियों से चलाया जा रहा है। इसी तरह मोतीपुर में भी राजस्व कर्मचारी के 12 पद स्वीकृत हैं व वर्तमान में चार राजस्व कर्मचारी ही कार्यरत हैं।
वहीं कांटी अंचल में आठ पद स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष छह राजस्व कर्मचारी तैनात हैं। इसके अलावा सरैया में 11 पद के सापेक्ष छह, बोचहां में नौ के सापेक्ष पांच, मड़वन में पांच के सापेक्ष पांच, कुढ़नी में स्वीकृत 13 के सापेक्ष सात, साहेबगंज में नौ के सापेक्ष पांच, मुशहरी में 12 के सापेक्ष पांच, गायघाट में 12 के सापेक्ष पांच, औराई में 13 के सापेक्ष तीन, मीनापुर में 12 के सापेक्ष चार, सकरा में 10 के सापेक्ष आठ, मुरौल में पांच के सापेक्ष पांच, कटरा में 10 के सापेक्ष छह व बंदरा में पांच के सापेक्ष चार राजस्व कर्मचारी तैनात हैं। राजस्व कर्मचारियों की कमी के कारण जिले में दाखिल खारिज व जमीन से संबंधित काम बड़ी संख्या में लंबित हैं।
INPUT: Hindustan