मुजफ्फरपुर के मनियारी में अज्ञात युवक की हत्या कर फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर: मनियारी थाना क्षेत्र की अमरख पंचायत अंतर्गत मधौल-बलहिया मुख्य मार्ग स्थित सड़क किनारे एक युवक का क्षत-विक्षत शव देख आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने मृतक की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।




शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को एसकेएमसीएच भेज दिया। इधर, थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि घटनास्थल पर खून के ताजा धब्बों से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या बास-बल्ले के प्रहार से की गई है। मृतक के सिर, गर्दन व सीने समेत चेहरे के अगले भाग पर जख्म पाया गया है।


मृतक की उम्र 22-25 के बीच आंकी गई है। पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद शवगृह में दो-तीन दिनों तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान नहीं होने पर अज्ञात शव का अंतिम संस्कार सरकारी राशि से कर दिया जाएगा। उसके बाद तक शव का कपड़ा व अन्य सामान को सुरक्षित रखा जाऐगा जिससे भविष्य में भी उसकी पहचान की जा सके।


आम के पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव
गायघाट थाना क्षेत्र के महमदपुर सूरा गाव में शुक्रवार की सुबह आम के पेड़ से लटके एक बुजुर्ग का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महमदपुर सूरा गाव के वार्ड संख्या 9 निवासी 65 वर्षीय रामबाबू राय के रूप में हुई है। स्वजनों के अनुसार सुबह शौच के लिए निकले लोगों की नजर आम के पेड़ में गले में रस्सी से बंधे रामबाबू राय के शव पर पड़ी। इसकी सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्‍‌नी पानो देवी ने बताया कि गुरुवार की रात खाना खाकर दरवाजे पर स्थित झोपड़ी में सोने चले गए।


सुबह में उनका शव पेड़ पर लटका पाया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के स्वजनों से लिखित शिकायत नहीं मिली है। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *