गूगल में गलती खोजने का दावा करने वाले ऋतुराज चले अमेरिका ? यहां जानें Viral खबर की सच्चाई

एक ओर सोशल मीडिया में जहां एक से बढ़कर एक रोचक खबरें मिल जाती हैं, वहीं कभी-कभी गलत खबरें भी तेजी से वायरल होने लगती हैं। जिसे कई लोग बिना जांचे-परखे परख फॉरवर्ड करने लगते हैं। ऐसी ही एक खबर शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रही।




सोशल मीडिया में एक खबर आई कि बिहार के बेगूसराय जिले के ऋतुराज चौधरी, जिसने गूगल में बग खोजने का दावा किया है, उसको लेकर गूगल कंपनी में आपात बैठक हुई और तुरंत ऋतुराज को अमेरिका बुलाया गया और उसे करोड़ों रुपये के पैकेज पर नौकरी पर रख लिया। ऋतुराज के इस ख़ोज पर अमेरिका भी सन्न है। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।


इस संबंध में जब ऋतुराज के पिता राकेश चौधरी से बात की गई तो उन्होंने सोशल मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया। राकेश चौधरी ने बताया कि अभी ऋतुराज द्वारा भेजे गये बग पर काम चल रहा है। लेकिन अमेरिका से बुलावा नहीं आया है और ना ही ऋतुराज अमेरिका गया है। उन्होंने इस खबर को पूरी तरह फेक बताया है।


बता दें कि बेगूसराय के सब्जी बाजार स्थित मुंगेरीगंज निवासी राकेश चौधरी के पुत्र ऋतुराज ने सर्च इंजन गूगल में बग खोजने का दावा किया है। इन्होंने इससे पूर्व अन्य तीन कंपनियों के वेबसाइट पर भी बग ढूढने का दावा किया है। ऋतुराज ने बताया कि गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है लेकिन उसकी साइट पर ब्लैक हैट हैकर्स एक रास्ते से हमला कर सकते है जिसका उन्होंने पता लगाकर गूगल को रिपोर्ट की है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *