बिहार में संक्रमण की तीसरी लहर थमने के बाद नीतीश सरकार ने आज सबसे बड़े छूट का ऐलान किया है. कोरोनावायरस की तीसरी लहर के दौरान जो पाबंदियां लगाई गई थी उनमें से ज्यादातर को सरकार ने अब खत्म कर दिया है. राज्य में अब तो ना नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा और ना ही बाजार पर कोई पाबंदी रहेगी.
हालांकि अभी भी शादी विवाह, अंतिम संस्कार जैसे समारोह में आने वाले लोगों के ऊपर लिमिट लगा कर रखी गई है, यह बात अलग है कि अब शादी विवाह अंतिम संस्कार जैसे मौकों पर 200 लोग अधिकतम शामिल हो पाएंगे.
सरकार ने राज्य के सभी दुकानों प्रतिष्ठानों शॉपिंग मॉल धार्मिक स्थलों को भी खोलने का फैसला किया है. हालांकि पार्क और दूसरे तरह के उद्यानों पर अभी भी थोड़ा अंकुश रहेगा. सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही पार्क और उद्यान खुल पाएंगे. सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और रेस्टोरेंट को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत होगी.
बिहार में धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद रखा गया था लेकिन अब सरकार की तरफ से लगाई गई पाबंदियों में छूट के बाद श्रद्धालु भगवान की पूजा भी कर पाएंगे. अब तक के धार्मिक स्थलों में केवल पुजारियों और दूसरे धर्म गुरुओं को पूजा की इजाजत थी. सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए अभी भी लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दी है.
INPUT: FirstBihar