मुजफ्फरपुर। शहर में जलजमाव व कीचड़ के कारण लगातार दूसरे दिन राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हल्की बारिश के 24 घंटे बाद भी धर्मशाला चौक व फ्लाईओवर के दोनों तरफ पानी जमा था।
![]()

![]()
![]()
सुबह से निगम के कर्मचारी कुछ जगहों पर गाद निकालने में जुटे थे। स्टेशन रोड में पुरानी सुपर सकर मशीन को भी उतारा गया। हालांकि पानी निकालने में निगम को सफलता नहीं मिली।
![]()
![]()
मालगोदाम चौक से स्टेशन रोड में जलजमाव के कारण लोगों का चलना मुश्किल था।





INPUT:Hindustan
