मुजफ्फरपुर। आनंद विहार टर्मिनल से नरकटियागंज के रास्ते सहरसा जाने वाली डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 17 घंटे विलंब से आयी। शुक्रवार को रात 9.50 के बदले यह ट्रेन शनिवार को दोपहर 3.10 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आयी। बताया गया कि यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से अपने तय समय से दस घंटे विलंब से रवाना हुई थी, जबकि रास्ते में सात घंटे और विलंब हो गयी।
![]()

![]()
![]()
इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई। वहीं नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस चार घंटे व नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्तंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से जंक्शन पर आयी। इधर, अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली डाउन कर्मभूमि एक्सप्रेस में गंदगी व र्दुगंध से यात्री परेशान रहे। यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। इस दौरान यात्रियों ने गार्ड व टीटीई से ट्रेन की सफाई कराने व पानी भरने की मांग की गई। लेकिन, यात्रियों की मांग को नजरअंदाज कर ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना कर दी गई। इस पर यात्रियों ने आक्रोश जताया।





INPUT:Hindustan
