मुजफ्फरपुर। शहरी क्षेत्र में पांच जगहों पर पे एंड यूज के तहत शौचालय निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले फेज में बैंक रोड, चक्कर मैदान रोड, जवाहरलाल रोड व घिरनी पोखर इलाके में निर्माण कराया जाएगा।
बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में ही सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया था। हाल में मोतीझील में इस तरह की सुविधा बहाल की गई है।
INPUT:Hindustan