मुजफ्फरपुर। आज से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। रविवार की शाम सरकार की गाइडलाइन में पाबंदी हटने की घोषणा के बाद शहर के सभी मंदिरों में साफ-सफाई शुरू हो गई।
मंदिरों के बाहर प्रसाद एवं फूल दुकानदारों में काफी खुशी दिखी। मंदिरों के पुरोहित ने सरकार की फैसले का स्वागत किया है। गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सरकार का निर्देश मिलने के बाद मंदिर की पूरी तरह से साफ-सफाई की गई। सोमवार की सुबह चार बजे मंदिर का पट खुल जाएगा। श्रद्धालु सुबह में जलाभिषेक करने पहुंच सकते हैं।
बगला मुखी मंदिर में गुप्त नवरत्र चल रहा है। श्रद्धालु बाहर से ही पूजा कर लौट जा रहे थे। सोमवार से वे मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे। देवी मंदिर, गोला रोड दुर्गा मंदिर व संतोषी माता मंदिर धर्मशाला चौक पर लोग उत्साहित दिखे। लग्न शुरू होने से संतोषी माता मंदिर में लोग शादी के लिए भी पहुंच सकेंगे। ब्रह्मपुरा सर्वेश्वर नाथ मंदिर में भी मंदिर खुलने को लेकर लोगों में काफी खुशी दिखी।
INPUT:Hindustan