Muzaffarpur कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की पत्नी का मिला सुराग, मुंबई रवाना हुई पुलिस टीम

मुजफ्फरपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले विपिन सहनी की अपहृत पत्नी का सुराग मुंबई में मिला है। मुंबई के सांगली से महिला को लाने के लिए तुर्की ओपी की टीम गई है।




एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि महिला को लाने के बाद कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। बयान के आधार आगे की कार्रवाई तय होगी।


विपिन का आरोप है कि उसकी पत्नी को दूसरी बार जबरन घर से उठाकर ले जाया गया। पत्नी के अपहरण की एफआईआर तुर्की ओपी में बीते 27 जनवरी को दर्ज कराई थी। पुलिस छानबीन में जुटी थी। इसी बीच विपिन सहनी ने आरोपित पक्ष पर केस उठाने की धमकी देने का आरोप लगाया।


पत्नी को बरामद करने व आरोपितों पर कार्रवाई की मांग के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां आत्मदाह के लिए शरीर पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास किया। कलेक्ट्रेट गेट के पास तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर नगर पुलिस को सौंप दिया था। उसके खिलाफ नगर थाने में आत्महत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *