मुजफ्फरपुर। छुट्टी के दिन रविवार को पहली बार शहर में सफाई हुई। कूड़ा का उठाव हुआ, लेकिन पानी निकासी को लेकर कुछ खास कार्रवाई नहीं हुई। कीचड़ व जलजमाव के कारण शहरवासी परेशान रहे।
![]()

![]()
![]()
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि 75 फीसदी सफाई कर्मियों के साथ छुट्टी के दिन सफाई हुई। कूड़ा उठाव में 35 ट्रैक्टर व 32 ऑटो टीपर लगाने का दावा किया गया। दूसरी ओर मालगोदाम चौक, गरीबस्थान रोड, मालीघाट रोड, तिलक मैदान रोड, बैरिया से लक्ष्मी चौक रोड में कीचड़ से परेशानी बनी हुई है। छुट्टी के दिन सिर्फ कूड़ा उठाव हुआ। नाला की उड़ाही आम दिनों की तरह नहीं हो सकी।





INPUT: Hindustan
