मुजफ्फरपुर: पत्नी के रहते नाबालिग साली को लेकर फरार जीजा व साली को पानापुर ओपी पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया। ओपी प्रभारी हरेराम पासवान ने बताया कि आरोपित डुमरिया निवासी संजीत कुमार सहनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
![]()

![]()
![]()
मंगलवार को किशोरी को बयान के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। बताया गया है कि संजीत का ससुराल मुशहरी थाने के एक गांव में है। बीते माह वह अपनी नाबालिग साली को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
![]()
![]()
रविवार को संजीत के साली संग डुमरिया लौटने की जानकारी ससुरालवालों को मिली। इसके बाद ससुरालवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पानापुर ओपी पुलिस ने डुमरिया पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया।





INPUT: Hindustan
