मुजफ्फरपुर। प्रदूषण नियंत्रण के लिए दूसरी रोड स्वीपिंग मशीन की भी खरीदारी हो गई है। सोमवार को एजेंसी की ओर से निगम को स्वीपिंग मशीन की आपूर्ति कर दी गई।
![]()

![]()
![]()
हालांकि, पहले खरीदी गई मशीन अब तक सड़क पर नहीं उतर सकी है। पिछले करीब 20 दिनों से नई मशीन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ही चल रही है। इसका उदघाटन हो गया है, लेकिन मशीन से अब तक किस तरह काम नहीं लिया गया है।
![]()
![]()
शहरवासी अभी इसे देख भी नहीं सके हैं। बता दें कि एक स्प्रिंकलर मशीन की और आपूर्ति होनी है। ये मशीनें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराई गई राशि से खरीदी जा रही हैं।





INPUT: Hindustan
