शिक्षा विभाग ने कुलपतियों और अधिकारियों को भेजा निर्देश, 15-18 साल के सभी स्टूडेंट्स का वैक्सीनेशन करें सुनिश्चित

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों और कोचिंग संस्थानों को खोलने के संबंध में निर्देश जारी किया है।




बता दें कि इस बारे में पहली जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए रविवार को ही दी है। अब शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किया है।


शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव संजय कुमार ने कहा है कि 6 फरवरी 2022 को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में CMG की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार निर्धारित मानकों का पालन करते हुए 7 फरवरी से 13 फरवरी तक राज्य के सभी विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ कोचिंग संस्थानों और सभी शिक्षण संस्थानों के खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि,


– सभी प्री स्कूल से आठवीं कक्षा के विद्यालय कोचिंग और शिक्षण संस्थान 50% उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक छात्र एक दिन बीच होकर उपस्थित हो सकेंगे।
– नवमी और उच्चतर परीक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थानों के छात्रावास सहित शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।
– कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय, कर्पूरी छात्रावासों व अन्य आवासीय विद्यालयों का संचालन पूर्ण क्षमता के साथ किया जा सकेगा।
– ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी और शैक्षणिक संस्थानों के 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोविड-19 का टीका लेना सुनिश्चित करें।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *