मुजफ्फरपुर में वैलेंटाइन वीक के पहले ही दिन ‘कांड’, प्रेमी ने कोर्ट परिसर में प्रेमिका के लिए खाया ज’हर, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला ?

मुजफ्फरपुर के कोर्ट परिसर में सोमवार को तारीख पर पहुंचे एक युवक ने जहर खा लिया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत गंभीर है। युवक पर पॉक्सो एक्ट के मामला चल रहा था।




मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। उसके वकील का कहना है कि जिस लड़की ने छेड़खानी के तहत केस किया था। वह आज गवाही देने नहीं आई थी। इस पर लड़के ने धमकी दी थी कि आज अगर लड़की गवाही देने नहीं आई तो जहर खाकर मर जाऊंगा।।


वहीं, मौके पर मौजूद युवक के वकील दिनेश पाठक ने अपने सहयोगियों के साथ उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। युवक की स्थिति को देखते हुए चिकित्सको में उसे SKMCH रेफर कर दिया। मामले में युवक के वकील ने कहा कि युवक सकरा थाना के जगदीशपुर महानगरी का रहने वाला सावन कुमार है। उस पर पॉक्सो का मामला दर्ज है।


2018 में मामला दर्ज किया गया था
उन्होंने कहा कि सकरा थाने के युवक के खिलाफ साल 2018 में मामला दर्ज किया गया था। इसमें युवक को बेल मिल चुकी है। लेकिन, तारीख पर वह आता है। उन्होंने कहा कि सावन का कहना था कि लड़की आकर गवाही दे।


सोमवार को सावन पहुंचा और कहा कि आज अगर लड़की गवाही नही देने आई तो आज मैं मर जाऊंगा। लड़की नहीं आई तो सावन ने जहर खा लिया। इधर, युवक के पिता ने कहा कि उसका बेटा रामदयालु स्थित RDS कॉलेज का छात्र है। वह स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *