परीक्षा से वंचित किए जाने पर जेल अधीक्षक तलब, किशोर न्याय बोर्ड ने मांगा स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर। इंटर परीक्षा से वंचित किए जाने पर किशोर न्याय बोर्ड ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक को तलब किया है। बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी ने जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा कि आखिर किस परिस्थिति में विधि विवादित किशोर को परीक्षा में शामिल नहीं कराया जा सका।




किशोर को चार फरवरी से इंटर की परीक्षा में शामिल होना था। इस संबंध में तीन फरवरी को किशोर न्याय बोर्ड की ओर से जेल अधीक्षक को पत्र भेजा गया था। इसके बावजूद जेल प्रशासन ने किशोर को परीक्षा में शामिल नहीं कराया। इस संबंध में किशोर की ओर से अधिवक्ता ने किशोर न्याय बोर्ड में अर्जी दाखिल की थी। अर्जी में बताया गया कि किशोर को चार व सात फरवरी को परीक्षा में शामिल नहीं कराया गया।

इससे किशोर का भविष्य अंधकारमय हो गया है। केंद्रीय कारा में बंद किशोर मोतीपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ बीते 15 जनवरी को मोतीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आपराधिक घटना की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर किशोर व उसके करीब आधा दर्जन साथियों को पकड़ा था। छापेमारी के दौरान हथियार व गोली बरामद की गई थी। मामले को लेकर मोतीपुर थाने के दारोगा के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *