बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया। हालांकि इस पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब पी रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही मोहल्ले की महिलाओं को शराबियों की गिरफ्तारी की बात पता चली, वे मौके पर पहुंच गईं।
उत्पाद विभाग की कार्रवाई से नाराज महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया और दर्जनों की संख्या में महिलाएं टीम को गिरफ्तार लोगों को ले जाने से रोकने लगी। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। किसी प्रकार उत्पाद विभाग के अधिकारी मौके से निकले और घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी।
इधर, आक्रोशित महिलाओं ने खासगंज में बिहार शरीफ-सोहसराय मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र महिलाओं को शांत कराया और यातायात को बहाल किया। दरअसल, छोटी पहाड़ी जहरीली शराब कांड के बाद नालंदा पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है।
INPUT: FirstBihar