मुजफ्फरपुर। सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम नीलमणि ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज का जायजा लिया। एक माह के अंदर दोनों प्लेटफॉर्म व चार माह में ब्रिज चालू करने का निर्देश दिया गया।
क्रू लॉबी के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सभी गार्ड व लोको पायलट से ड्यूटी से पूर्व नशापान नहीं करने के संबंध में शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया। यह व्यवस्था छह माह से बंद पाई जाने पर नाराजगी जतायी गई। उन्होंने क्रू लॉबी के कागजात जांच की। लोको पायलटों को आठ घंटे सोने की हिदायत दी गई। सर्कुलेटिंग एरिया में बंद हाई मास्क लाइट व सफाई व्यवस्था को लेकर डीआरएम ने नाराजगी जतायी।
यात्रियों की सुविधा को लेकर ठेला के बदले ट्रॉली से माल ढुलाई कराने का निर्देश दिया। बातचीत के दौरान यात्रियों ने डीआरएम से जंक्शन पर कुर्सियों की कमी की शिकायत की। इस दौरान आवास को लेकर कुलियों की टीम ने डीआरएम से मुलाकात की। मौके पर एडीआरएम संजीव कुमार राय, सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीओएम राजीव रंजन, स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार व स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
INPUT: Hindustan