मुजफ्फरपुर। बिजली विभाग की ओर से सख्ती के बाद भी बकाया बिल का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। फरवरी में 20 करोड़ 95 लाख बिजली बिल बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया है।
शहरी क्षेत्र में जनवरी की तुलना में 3.75 करोड़ लक्ष्य बढ़ गया। पिछले माह 17.20 करोड़ लक्ष्य था। वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। इसलिए बिजली विभाग की ओर से बकाया वसूली के लिए सख्ती शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से इस महीने हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जो 70 फीसदी बकाया जमा करते हैं, उन्हें फिर से बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।
INPUT: Hindustan