मुजफ्फरपुर। मोबाइल नंबर का डुप्लीकेट सिम लेकर बैंकिंग ऐप से ग्राहकों के खाते से राशि की फर्जी निकासी का मामला नहीं थम रहा है। इसी तरीके को अपनाकर जीरोमाइल के व्यवसायी मो.
शहजाद के खाते से चार लाख सात हजार रुपये उड़ा लिए गए। उन्होंने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
मो. शहजाद का ट्रांसपोर्ट और ट्रेवल्स का काम है। उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक में उनका खाता है। इस खाते से जुड़े मोबाइल नंबर का नेटवर्क बीते 30 जनवरी की रात अचानक खत्म हो गया। इसके अगले दिन 31 जनवरी को खाते से चार लाख सात हजार 18 रुपये की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गई। मोबाइल नेटवर्क खत्म हो जाने के कारण बैंक खाते से निकासी की आशंका पर खाते को अपडेट कराया, तबतक खाते से रुपये उड़ा लिए गए थे।
अहियापुर थाने में इसकी एफआईआर के लिए आवेदन दिया। थानेदार ने पांच दिन तक आवेदन को जांच के नाम पर लटकाये रखा। एक परिचित आईपीएस से थाने पर पैरवी कराई, तब मामले में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अब मामले में अपने तरीके से जांच कर रही है। मो. शहजाद ने बताया कि छह बार में चार लाख रुपये की निकासी हुई है। उन्होंने मोबाइल कंपनी कर्मियों की मिली भगत से इस तरह की फर्जी निकासी की आशंका व्यक्त की है।
INPUT: Hindustan