पूरी तरह से Unlock होगा बिहार, CM नीतीश ने कर दी घोषणा, यहां जानिए नए नियम

बिहार में अब कोरोना को लेकर लगी सभी पाबंदियों को पूरी तरह से हटा लिया गया है। आज 12 फ़रवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। सभी पाबंदियां का हटना सोमवार 14 फ़रवरी से अगले आदेश तक के लिए प्रभावी होगा। इसके बाद क्लास 8 तक के सभी स्कूल सामान्य तरीके से खुलेंगे। सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रम में भी सामान्य तौर पर लोग शामिल हो सकेंगे।

CM नीतीश कुमार ने आज शाम सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क, पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जारी रहेगा।

6 फ़रवरी को ही हट गई थी ज्यादातर पाबंदियां
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बिहार में जनवरी में पाबंदियां लगाई गई थीं। केसेज की संख्या कम होने पर करीब एक माह बाद 6 फ़रवरी को जारी गाइडलाइन में अधिकांश पाबंदियों को हटा लिया गया था। 7 फ़रवरी से 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50% क्षमता के साथ और उससे ऊपर के सभी विद्यालय और महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान पूरी उपस्थिति के साथ खुल गए थे। साथ ही सिनेमा हॉल, मॉल और मल्टीप्लेक्स भी आधी क्षमता के साथ खुल गए थे।

200 से भी नीचे आया रोज पॉजिटिव केसों के मिलने का सिलसिला

बिहार में आज बीते 24 घंटे में 174 नए कोरोना केस मिले हैं। इसके पहले शुक्रवार को 236 नए मामले सामने आए थे। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 1346 रह गई है। इनमें सबसे ज्यादा पटना में 542 मामले हैं। मधुबनी, बांका, नालंदा समेत 10 जिलों में एक्टिव मामले सिंगल डिजिट में आ गए हैं।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *