मुजफ्फरपुर, जासं। जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी की प्रिंटिंग बंद है। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से प्रिंटिंग का कार्य पूरी तरह ठप है। नतीजा वाहन मालिकों को न तो ड्राइविंग लाइसेंस मिल पा रहा है और न ही आरसी।
इधर, इन दोनों का बैकलाग भी बढ़ता जा रहा है। परेशान वाहन मालिक जिला परिवहन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। वाहन जांच में पुलिस की उगाही के शिकार बन रहे हैं। लोग डर से वाहन चलाने से कतरा रहे हैं। जिला परिवहन कार्यालय आए सुरेश कुमार ने कहा कि एक तो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले ही दलाल को आठ हजार रुपये दे चुके हैं। लाइसेंस नहीं रहने पर पुलिस भी वसूली कर रही है। विभाग की वजह से दोहरे उगाही के शिकार हो रहे हैं। वे कहते हैं कि वाहन मालिकों की क्या गलती है। इस तरह की शिकायत कई लोगों ने की।
साफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से नए कार्ड की प्रिटिंग बाधित
एक देश एक कार्ड की तर्ज पर ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी का रंग होगा। बताया जाता है कि अब ड्राइविंग लाइसेंस का रंग सफेद होगा। सरकार द्वारा कार्ड आवंटित किया जा चुका है, मगर साफ्टवेयर को अब तक अपडेट नहीं किया गया है। जिसकी वजह से यह परेशानी हो रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि जल्द ही प्रिंटिंग का काम शुरू होने की उम्मीद है।
एक लाख 76 हजार का पेंशन हो सकता है बंद
मुजफ्फरपुर । सामाजिक सुरक्षा के वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्ता पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, वृद्धजन पेंशन योजना पाने वाले जिले के करीब एक लाख 76 हजार 194 पेंशनरों के पेंशन बंद हो सकते हैं। इन सभी ने अब तक जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है, जबकि समाज कल्याण विभाग ने इसके लिए कई अवसर दिए। इससे इनके मृत अथवा फर्जी होने की संभावना है। विभाग ने जीवन प्रमाणीकरण के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया है। इस अवधि के अंदर जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने पर पेंशन की राशि बंद कर दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ब्रजभूषण कुमार ने कहा कि जिले में पेंशनरों की संख्या करीब पांच लाख सात हजार 839 है। अब तक तीन लाख 31 हजार 645 ने जीवन प्रमाणीकरण कराया है। विभाग द्वारा बार-बार मौका दिया जा रहा है। पहले जीवन प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर थी जिसे कई चरणों में बढ़ा कर 28 फरवरी किया गया। अब तय तिथि के बाद पेंशन बंद कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।