Muzaffarpur में चोरों का आतंक, सरपंच समेत 2 घरों को बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति ले उड़े

मुजफ्फरपुर जिले में चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सकरा इलाके में चोरों ने पूर्व मुखिया सह वर्तमान सरपंच समेत दो घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली है। मामले में पूर्व मुखिया सह वर्तमान सरपंच जयनारायण ठाकुर ने बताया कि दे रात घर के लोग खाना खाकर सो गए थे। बाहर से दरवाजा बंद था। चोर खिड़की के रास्ते भीतर घुस गए। इसके करीब 70 हजार रुपये के सम्पत्ति की चोरी कर ली।

साथ ही जयनारायण ठाकुर ने कहा कि चोरों ने गोदरेज व सूटकेस तोड़कर सामान की चोरी की है। उधर, चोरो ने लाला ठाकुर के घर मे घुसकर नकद समेत लाखो की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर लिया। मामले में गृहस्वामी के बेटे पंकज ठाकुर ने बताया कि घर मे सब कोई खाना खाकर सो गए थे।

उन्होंने कहा कि इसके बाद चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि चोरो ने 17 हजार नकद व आभूषणों की चोरी कर ली है। मामले की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी गई है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।

इधर, सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की रोड स्थित अतरदह में चोरों ने किराना गोदाम से 11 लाख की संपत्ति पर अपना हाथ साफ लर लिया। चोरो ने किराना सामान सरसो तेल, रहर दाल, चना दाल समेत करीब 11 लाख के किराना सामानों की चोरी कर ली। मामले में गोदाम मालिक देवशंकर कुमार में सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *