राज्य में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है। मुजफ्फरपुर में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक स्तर पर मंगलवार को सभी संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी गयी है। लेकिन, जिले में कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं, जिन्हें वीक्षक की जवाबदेही दी गयी थी। पर अब तक उन्होंने परीक्षा केंद्र पर योगदान नहीं दिया है और न ही इससे सम्बन्धित कोई भी सूचना विभाग को दी है। ताज्जुब की बात है कि इनमें सभी महिला वीक्षक हैं। इन्हें मंगलवार शाम तक ही परीक्षा केंद्रों पर योगदान देना था। पर अब तक इनका अतापता नहीं है।
इस पर DEO अब्दुस सलाम अंसारी ने कड़ी आपत्ति जताई है। 30 वीक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित की जाएगी। इनका निलंबन भी हो सकता है।
DEO ने बताया कि यह लापरवाही का प्रतीक है। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त वीक्षकों की परीक्षा ड्यूटी में रुचि नहीं है। यह वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का मामला है। इसलिए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन वीक्षकों पर हुई कार्रवाई :
पूर्णिमा कुमारी, उ0म0वि0 कोठियापुर कांटी, अनिता देवी, प्रा0वि ईशा शेरुकाही, कांटी, ज्योति कुमारी, प्रा0वि रूपवरा मड़वन, शिल्पी कुमारी, प्रा0वि0 मिर्जापुर कांटी, मिंटू कुमारी, प्रा0वि0 साइन अनुसूचित जाति टोला, कांटी, कुमारी संगीता, प्रा0वि कांटी कस्बा गोप टोला, कांटी, रेणु रानी, उ0म0वि0 बंगरापट्टी साइन टोला, कांटी, संगीता कुमारी, प्रा0वि साइन चांद पांडेय टोला, उषा, म0वि बड़कागांव मड़वन, अंजू कुमारी, उ0म0वि गोरियारा मड़वन, दीपमाला, प्रा0वि न्यूनमिकपुर अनुसूचित जाति टोला कांटी, उर्मिला कुमारी, प्रा0वि बगाहीं मड़वन, रिजवाना खातून, उ0म0वि महमदपुर मुशहर उर्दू कुढ़नी, गीता कुमारी, प्रा0वि मझौलिया सकरा, मीरा कुमारी, रा0बु0वि0 खरौना कुढ़नी, प्रियंका कुमारी म0वि0 फकुली कुढ़नी, नीतू कुमारी, म0वि रजला कुढ़नी, कुमारी अर्चना, प्रा0वि0 खगाइपट्टी सकरा, सविहा नाज, उ0म0वि मुरादपुर उर्दू, कविता कुमारी, उ0म0वि0 तुर्की पश्चिम टोला कुढ़नी, प्रियंका कुमारी, तुलसी म0वि कालीबाड़ी रोड, हमीदा खातून, उर्दू म0वि0 मिठनपुरा, सोनी कुमारी, म0वि हरशेर नारायण कन्या, अनुराधा बाला, प्रा0वि0 गंगघटी, संध्या कश्यप, म0वि सलहा जलालपुर, वंदा कुमारी, उ0म0वि0 बसौली हिम्मत सिंह बोचहां, पल्लवी कुमारी, उ0म0वि0 सनाठी बोचहां, शशि देवी, म0वि0 सादपुरा उर्दू बालिका और मेहनाज खातून, उर्दू प्रा0वि0 इस्लामपुर कॉलेज गेट।