मुजफ्फरपुर, जासं। मैट्रिक परीक्षार्थियों के साथ यातायात पुलिस की भी गुरुवार से ट्रैफिक की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को शहर के विभिन्न इलाकों में आने-जाने में टै्रफिक जाम की समस्या नहीं मिले।
इसके लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। यातायात प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों से इस संबंध में निर्देश मिला है।
कल से पुलिस लाइन से 50 अतिरिक्त पुलिस फोर्स यातायात में कमान संभालेंगे। इसके बाद शहर में टै्रफिक जाम सुचारू रहेगा। बता दें कि हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। वर्तमान में 80 पुलिसकर्मियों की तैनाती है। ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र नाथ ङ्क्षसह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की भीड़ होती है। इसके मद्देनजर विशेष रणनीति तैयार की गई है, ताकि जाम की समस्या नहीं बने।
मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी के साथ सवा लाख लोगों की होगी भीड़, तैयारी पूरी
जिला प्रशासन ने गुरुवार से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। एमआइटी कालेज में एडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा अधिकारियों, केंद्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिङ्क्षफग की गई। एडीएम ने कहा कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 76 परीक्षा केंद्रों पर 73,114 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों के साथ उनके स्वजन भी होंगे।
ऐसे में शहर में एकबारगी सवा लाख लोगों का आगमन हो जाएगा। इस परिस्थिति में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ट्रैफिक और स्थानीय थाने को इस संकट से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। समय से प्रश्नपत्र पहुंच जाए इसके लिए कोषागार पदाधिकारी और शिक्षा अधिकारी को तैयार रहने को कहा है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कक्षा में पहले से ही ब्लैक बोर्ड पर केंद्राधीक्षक द्वारा यह लिखवाना सुनिश्चित करेंगे कि कदाचार में पकड़े जाने पर दंड विधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मैट्रिक परीक्षा
कुल परीक्षा केंद्र-76
छात्रों के लिए -34
छात्राओं के लिए-42
कुल परीक्षर्थियों की संख्या-73,114
छात्रों की संख्या- 34,736
छात्राओं की संख्या-38,337
वीक्षक
कुल वीक्षक की संख्या-4255
कुल पुरूष वीक्षक-2034
कुल महिला वीक्षक-2221
आदर्श केंद्र
1-प्रभात तारा, चक्कर मैदान
2-डीपीएस, मिठनपुरा
3-डा. आरएमएलएस कालेज
4-एस आर टी, राहुल नगर