Muzaffarpur में मैट्रिक परीक्षा की हर गतिविधियों पर नजर, सभी केंद्र की होगी वीडियोग्राफी

मुजफ्फरपुर, जासं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले तक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से प्रारंभ होगी। ऐसे में परीक्षार्थी 9.20 तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से प्रारंभ होगी यानी 1.35 तक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सकते हैं।

दो पालियों में होगी परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा दोनों पाली में आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे प्रारंभ होगी, जो 12.45 तक चलेगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 से 5 बजे तक आयोजित होगी।

हर प्रश्न का होगा विकल्प

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों को हर प्रश्न का विकल्प दिया जाएगा। विकल्प की सुविधा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ-साथ लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय सवालों का भी मिलेगा।

जूते-मोजे के साथ होगा प्रवेश

बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षार्थी जूते-मोजे के साथ परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सकते हैं। इसकी सूचना पहले ही सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को दे दी गई है। यह निर्णय मौसम को देखते हुए लिया गया है।

आज से काम कर रहा कंट्रोल रूम

मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम बुधवार की सुबह से काम करना शुरू कर दिया है। कंट्रोल रूम 24 को शाम छह बजे तक काम करेगा।

बोर्ड के कंट्रोल रूम का नंबर : 0612-2232227, 2230051

जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0621-2212377, 2216275

हर केंद्र की होगी वीडियोग्राफी

हर परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

प्रवेश पत्र गुम होने पर भी मिलेगी अनुमति

मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र गुम होने पर उपस्थिति पत्रक में स्कैन फोटो से पहचान कर और रोलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

152 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात

मैट्रिक परीक्षा लिए 152 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, 27 गश्ती दंडाधिकारी, आठ उडऩदस्ता एवं चार सुपर उडऩदस्ता की तैनाती की गई है। ब्रीङ्क्षफग में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जाम से निपटने के लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात को विशेष रूप से निर्देशित किया गया।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *