सरैया। अजीजपुर नाका के एक गांव से इंटर की परीक्षा देने गई छात्रा 10 फरवरी से लापता है। काफी कोशिश के बाद भी छात्रा का कोई अता-पता नहीं चला। उसके दादा ने सरैया थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
इसमें बताया है कि कुढ़नी थाना के बलौर गांव निवासी सिया प्रसाद सिंह का पुत्र विक्रम कुमार व राम स्वार्थ सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार बराबर फोन कर छात्रा को परेशान करते थे। आशंका है कि उन दोनों ने छात्रा का अपहरण किया होगा। सरैया पुलिस एफआईआर दर्ज कर छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।