बिहार के लाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अपने डेब्यू मैच में ही जड़ा तिहरा शतक, 387 गेंद में 50 चौके ठोक बना डाले 341 रन

क्रिकेट की दुनिया में बिहार के लाल ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बिहार के मोतिहारी के क्रिकेट प्लेयर साकिबुल गनी ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ दिया है। 22 बरस के साकिबुल गनी ने रणजी ट्रॉफ़ी डेब्यू मैच में बिहार की तरफ से बैटिंग करते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगाई।




कोलकाता में मिज़ोरम के खिलाफ खेली गई उनकी यह पारी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पहले मैच में किसी भी बल्लेबाज के नाम पर दर्ज दुनिया में सबसे बड़ा स्कोर है। उनकी यह ट्रिपल सेंचुरी मात्र 387 गेंद पर आई है। उन्होंने अपनी इस पारी में 50 चौके लगाए हैं। साकिबुल गनी के इस परफॉर्मेंस उनके परिजनों को बधाइयां मिल रही है। उनके घर पर जश्न मनाया जा रहा है।


साकिबुल गनी चार भाई में सबसे छोटा है। इसका बड़ा भाई फैसल गनी भी क्रिकेटर है। वो तेज गेंदबाज हैं। साकिबुल के बड़े पिताजी ने दैनिक भास्कर को बताया कि जब से मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की बात सुनी है, तब से खुशी के मारे नींद नहीं आ रही है।

INPUT: DAILY BIHAR

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *