अभी अभी: स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर थी खड़ी

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के खाली बोगियों में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। ट्रेन की बोगी में आग लगते ही स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने करीब आधा दर्जन बोगियों को चपेट में ले लिया। दो बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।




ट्रेन में आग लगते ही लोग उसे बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की लपटें तेज होने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने स्टेशन पहुंच आग पर काबू पाया है। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बोगियां बुधवार की रात से मधुबनी स्टेशन पर खड़ी थी।


मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के मधुबनी स्टेशन पर शनिवार की सुबह 09.13 बजे खड़ी एक खाली ट्रेन के एक डब्बे में अचानक आग लग गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए 09.50 बजे आग को बुझा लिया गया। रैक बंद अवस्था में थी। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।


सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राजकीय रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं ।


आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है। कुछ दिनों पहले दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने की घटना के बाद मिथिलांचल में ट्रेन में आग लगने की दूसरी घटना सामने आई है। इसे संदिग्ध माना जा रहा है। अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है? जांच कब तक पूरी होगी और इसका क्या परिणाम सामने आएगा? यदि तकनीकी कारणों से भी यदि यह घटना हुई है ताे यह बड़ी लापरवाही है। यदि चलती ट्रेन में ऐसी घटना होती तो क्या होता?

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *