मुजफ्फरपुर। बरसात से पहले अप्रैल तक हर हाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे नाला निर्माण को पूरा कर लेना है। शनिवार को नगर निगम कार्यालय में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
इसमें नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने स्पाइनल रोड पर काम कर रही एजेंसी को हिदायत दी है। इसके अलावा तिलक मैदान रोड, मोतीझील व हरिसभा से कल्याणी चौक तक जल्द से जल्द काम खत्म करने के लिए कहा।
नगर आयुक्त चेतावनी दी कि मिट्टी या सिल्ट को सड़क पर नहीं छोड़ा जाए। खासकर सीवरेज लाइन को लेकर मिल रही शिकायत पर स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) के पदाधिकारियों को प्रतिदिन संबंधित एरिया में घूमकर निगरानी करनी है। जिन जगहों पर पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है, वहां तेजी से मरम्मत का काम पूरा करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक के दौरान वार्ड 20 में पाइपलाइन को लेकर हो रहे विरोध पर भी चर्चा हुई। स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि वार्ड का कुछ हिस्सा एरिया बेस्ड डेवलपमेंट में शामिल है। इस संदर्भ में छानबीन कर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। बैठक में एसपीवी के तमाम पदाधिकारी के साथ एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
INPUT: HINDUSTAN