मुजफ्फरपुर। मृत पत्नी के नाम से 2.5 लाख रुपये का जीवन बीमा करा लिया। फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर क्लेम राशि लेने का प्रयास भी किया, लेकिन पियर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पियर थाने के रामपुर दयाल गांव का बैद्यनाथ राय है।
नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने उससे पूछताछ की। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया। आरोपित बैद्यनाथ के खिलाफ नगर थाने में निजी बीमा कंपनी के जवाहरलाल रोड स्थित शाखा के मैनेजर ओडिशा निवासी सुमन मुखर्जी ने 15 मार्च 2020 को एफआईआर दर्ज कराई थी।
उन्होंने कंपनी के एजेंट राजीव कुमार की मिलीभगत से कंपनी को फर्जी दस्तावेज के जरिए चूना लगाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दो साल के बाद कार्रवाई की है।
INPUT: HINDUSTAN