मुजफ्फरपुर। नगर निगम को जल्द ही एजेंसी की ओर से 20 नये ऑटो टिपर सौंपे जाएंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद में टिपर का काम लगभग फाइनल हो चुका है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में ऑटो टिपर की संख्या कम होने के कारण डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रभावित हो रहा है।
पहले से निगम के पास पुराने 48 टिपर हैं, जिसमें हमेशा आधा दर्जन खराब पड़े रहते हैं। 20 नये वाहन आने के बाद डोर टू डोर कूड़ा उठाव में काफी सहूलियत होगी। बता दें कि हाल में निगम की ओर से जेम पोर्टल पर टिपर के लिए वर्क ऑर्डर दिया गया था। एक टिपर के खरीदारी पर करीब सात लाख खर्च किया जा रहा है।
INPUT: HINDUSTAN