मुजफ्फरपुर: ट्रेन से मोबाइल चोरी में जीआरपी ने पारू थाने के चोचाही गांव से ऋषभ राज को गिरफ्तार किया है। उसने छह नवंबर, 2021 को मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से हरियाणा के व्यवसायी कुणाल कुमार कौशल का मोबाइल चुरा लिया था। कौशल किसी कार्य से मुजफ्फरपुर आए थे। लौटते वक्त यह घटना हुई।
![]()

![]()
![]()
दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी की प्रति मिलने पर जीआरपी ने उक्त मोबाइल नंबर और उसके ईएमआइ को सर्विलांस पर लिया। करीब ढाई माह बाद उसका सही नाम पता चलने पर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ।






INPUT:JNN
