मुजफ्फरपुर: व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या से दुखी व आक्रोशित शहर के तमाम पान मंडियां सोमवार को बंद रही। कल्याणी, केदारनाथ, गोला रोड, काली कोठी, दुर्गा स्थान रोड पान मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा।
![]()

![]()
![]()
दुकानदारों ने कहा शहर में पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण यह घटना हुई है। गोविंद ड्रोलिया पान मसाला के बड़े व्यवसायी थे।
![]()
![]()
शहर के अधिकांश थोक व्यवसायी गोविंद की दुकान से ही माल उठाते थे। इस वजह से पान मंडी के तमाम थोक व खुदरा व्यवसायी उससे जुड़े हुए थे। गोविंद का व्यवहार भी अन्य व्यवसायियों से गहरा जुड़ाव बनाया था।






INPUT:Hindustan
