Bihar Panchayat Chunav; नवादा के एक गांव में मतदान का बहिष्‍कार, लखीसराय में ड्यूटी पर सोते नजर आए पुलिस अधिकारी

बिहार में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए 35 जिलों के 50 प्रखंडों में 57,98,379 मतदाता शुक्रवार को सुबह सात बजे से आरंभ हो चुका है। गांव की सरकार बनाने के लिए जारी मतदान का एक घंटा पूरा हो चुका है। इस दौरान पटना के बख्तियारपुर व पूर्वी चंपारण के तुरकॉलिया सहित कई जगहों से ईवीएम में खराबी की जानकारी मिली है।




मतदान के लिए 10,634 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीसरे चरण के चुनाव में कुल 23,128 पदों के लिए 81,616 उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्राम पंचायत सदस्य की 11,247 सीटों पर सबसे अधिक 44,401 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं तो मुखिया के लिए 759 सीटों पर 7,538 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंचायत समिति सदस्य की 1,036 सीटों के लिए 6,851 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। ग्राम कचहरी पंच के 11,247 पदों के लिए 18,606 और ग्राम कचहरी सरपंच की 759 सीटों के लिए 4,427 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला परिषद सदस्य की 107 सीटों पर 1415 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटों की गिनती 10 व 11 अक्टूबर को होगी।


नालंदा के नगरनौसा प्रखंड की रामपुर पंचायत में बूथ 127 पर ईवीएम में खराबी के कारण अभी तक मतदान आरंभ नहीं हो सका है। उधर, कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड की 16 पंचायतों में सुबह नौ बजे तक 11 फीसद मतदान हो चुका था।


मतदान के दौरान कहीं पुलिस चुस्‍त दिख रही है तो कहीं सुस्‍ती व लापरवाही का नजारा है। लखीसराय के हलसी प्रखंड की धीरा पंचायत के बूथ संख्‍श 19 पर मतदान के आरंभिक दौर में हीं तैनात दारोगा सोते नजर आए।


नवादा में वोट देने का दबाव देते हुए दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों ने ग्रामीणों से मारपीट की। इसके विरोध में ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मुखिया का पद आरक्षित है। दो चचेरे भाई मुकेश यादव और साधु यादव ने अपने अपने चहेतों को चुनावी समर में उतारा है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि साधु यादव के समर्थकों ने गुरुवार की रात गांव पहुंच कर मारपीट की। वे सभी अपने पक्ष में वोट देने का दबाव बना रहे थे।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *