Muzaffarpur में आभूषण लौटाने के लिए मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में जड़ा ताला, ग्राहकों ने किया जमकर हंगामा

मुजफ्फरपुर। सदर थाना के भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कार्यालय में सोमवार की सुबह ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों को दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया।




कार्यालय में ताला जड़ दिया और गेट के सामने धरना पर बैठ गए। इसके बाद मैनेजर सहित अन्य कर्मचारी मोतीझील स्थित दूसरे ब्रांच में चले गए। मैनेजर दिलीप ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कहा कि मुख्य ब्रांच से जो निर्देश आएगा, उसका वे पालन करेंगे।


हंगामा कर रहे गाहकों ने बताया कि आभूषण गिरवी रखकर उन्होंने गोल्ड लोन लिया था, लेकिन लोन चुकता करने के बाद भी कंपनी आभूषण नहीं लौटा रही है। अधिकारी गोल-मटोल जवाब दे रहे हैं। थक-हारकर गाहकों ने ब्रांच के मुख्य द्वार पर अपनी मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। जबतक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी, अनशन जारी रहेगा। बता दें कि छह फरवरी 2019 को लुटेरों ने दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी से 32 किलो सोना लूट लिया था। अब ग्राहक लगातार मुथूट फाइनेंस कंपनी से आभूषण लौटाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी कई ग्राहकों ने धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद उनको मुथूट फाइनेंस से सोना का आभूषण मिला था।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *