उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में सदस्यों की बैठक हुई। इसमें व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या की निंदा की गई। अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार व सदस्यों ने शहर की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की।
निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी से व्यवसायी व व्यापारी काला बिल्ला लगाएंगे और अपने प्रतिष्ठान पर काला झंडा लगा कर काला दिवस मनाएंगे। 24 को पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मार्च निकाला जाएगा। अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान भी किया।
बैठक में परिषद के महामंत्री सज्जन शर्मा, मंत्री राजीव कुमार केजरीवाल, प्रमोद जाजोदिया, श्याम सुन्दर भीमसेरिया, दिलीप कुमार, जीतेन्द्र कुमार मुन्ना, भरत तुलस्यान, भरत अग्रवाल, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, रंजन साहू, देवीलाल, विश्वजीत कुमार, शिवरतन ढंढारिया, पवन बंका, अरुण कुमार, राहुल नाथानी, रवि मोटानी, महेन्द्र कुमार तुलस्यान के अलावा काफी संख्या में जिले के व्यवसायी उपस्थित थे।
INPUT:Hindustan