मुजफ्फरपुर। पुलिस की गश्ती व्यवस्था को धता बताकर शातिर चोरों ने सदर थाना क्षेत्र में खबड़ा के पूर्व मुखिया के घर को निशाना बनाया। चोरों द्वारा घर से एक बाइक, पूजा रूम में रखा पीतल का बर्तन व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई।
सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मौके से एक पायजामा बरामद किया है। आशंका जताई जा रही कि उक्त पायजामा चोर का है। मामले में पूर्व मुखिया के पुत्र कुमार बिजेंद्र ने सदर थाने में शिकायत की है।
चोरी को लेकर गृहस्वामी द्वारा डाग स्क्वायड की टीम को बुलाने की मांग की जा रही थी। हालांकि डाग स्क्वायड की टीम नहीं पहुंची। इसके कारण गृहस्वामी ने नाराजगी जताई। आवेदक ने बताया कि रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने चले गए।
दो मंजिला घर है। ग्राउंड फ्लोर पर उनके छोटे भाई और पहली मंजिल पर वे खुद सोने चले गए। सुबह में नींद खुली तो ग्राउंड फ्लोर के सभी सात कमरे खुले हुए थे। उसमें रखे सामान बिखरे पड़े थे।
बरामदा से बाइक भी चोरी की जा चुकी थी। साथ ही स्कूटी की चाबी उसमें लगी थी और कार की चाबी गायब है। कहा जा रहा कि उनके घर के सीढ़ी रूम में गेट नहीं है। रात में चोर किसी तरह छत पर चढ़े और सीढ़ी के रास्ते ही आंगन में पहुंचे।
इसके बाद सभी कमरों को खोलकर चोरी को अंजाम दिया। मौके से मिले पायजामा से चोरों तक पुलिस पहुंच सकती थी। लेकिन, मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सिर्फ दो ही डाग स्क्वायड है। ये दोनों शराब सूंघता है। चोरी के मामले की जांच करने के लिए डाग स्क्वायड नहीं है।
INPUT:JNN