मुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सिकंदरपुर में सीवर लाइन बिछाने का काम दो दिनों से ठप है। सीवर लाइन बिछाने का काम कर रही एजेंसी के एक जेसीबी से चोरों ने बैटरी गायब कर दिया।
वहीं दूसरे दिन एजेंसी के दूसरे जेसीबी से चोर बकेट खोल कर ले गए। एजेंसी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी चोरों की इस हरकत से परेशान हैं। दोनों जेसीबी के काम नहीं करने कारण सीवर लाइन बिछाने का काम ठप हो गया है। एजेंसी के लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद रतन शर्मा से इसकी शिकायत की। उनका कहना था कि दिन में काम करने के बाद जेसीबी को सुरक्षित लगाना मुश्किल हो गया है। दो बकेट की चोरी होने से एजेंसी को 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
सीवर लाइन के साथ बिछाई जा रही जलापूर्ति पाइप लाइन
मुजफ्फरपुर : नल-जल योजना के तहत शहर के सभी वार्डो में 44 करोड़ रुपये से मिनी पंप का निर्माण एवं पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इस कार्य को कर रहे संवेदक न सिर्फ अपनी मनमानी कर रहे हैं बल्कि अनियमितता बरत रहे हैं। सिकंदरपुर स्थित जर्दा फैक्ट्री रोड में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सीवर लाइन बिछाया जा रहा है। वार्ड 14 में नल-जल योजना का काम कर रहे संवेदक द्वारा सीवर लाइन के साथ पानी का पाइन लाइन भी बिछा दिया। बाद में स्मार्ट सिटी का काम करे एजेंसी के लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद को इसकी जानकारी दी। वहीं आवास नगर में भी सीवर लाइन के साथ पाइन लाइन बिछाए जाने की बात एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया है।
स्मार्ट सिटी को केंद्र सरकार ने जारी किया द्वितीय किस्त
मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के लिए 136 करोड़ रुपये की द्वितीय किस्त की राशि जारी कर दी है। राशि के मिलने से स्मार्ट सिटी कंपनी के काम में और तेजी आएगी।
INPUT:JNN