मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला औराई व रुन्नीसैदपुर के बॉर्डर पर स्थित भनसपट्टी पुल के समीप का है। जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को ठोकर मार दिया। ऑटो में मैट्रिक के परीक्षार्थी सवार थे। घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर स्थानीय लोगों की भाड़ी भीड़ जुट गई। जबकि, ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
वहीं, लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी। घटना के बाद मृतक के गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतका औराई के रामानन्द राय की 17 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी थी। जबकि, घायलों में रामलाल राय, रौशनी कुमारी, चंदा कुमारी, हरेंद्र, रीता व अन्य लोग शामिल है। बताया गया कि ऑटो चालक की भी स्थिति गंभीर है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
वहीं, राम लाल राय समेत अन्य लोगों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने रामलाल की स्तिथि देखते हुए रेफर कर दिया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ऑटो सवार छात्र व छात्राएं मुजफ्फरपुर से लौट रही थी। सभी औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले है। सभी एक ही गांव के रहने वाले बताए गए है। बताया जा रहा है कि बच्चो को सेन्टर मुजफ्फरपुर स्टीट RBBM कॉलेज में था। प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद वे लोग एक साथ औराई लौट रहे थे। इसी बीच ट्रक ने औराई व रुन्नीसैदपुर बॉर्डर के बीच ठोकर मार दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
INPUT:Bhaskar