मुजफ्फरपुर जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अंडा लदी एक पिकअप से भाड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। साथ ही मौके से पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त कार्रवाई अहियापुर थाना के बखरी हाईवे के समीप की गई है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है।
साथ ही शराब की गिनती की जा रही है। बताया जा रहा है उत्पाद की टीम लगातार शराब व शराब कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसने को लेकर लगातार अभियान चला रही है। बताया गया कि टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी हाईवे से अवैध शराब लोड एक पिकअप गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त स्थल की घेराबंदी की। जिसके बाद एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया।
जांच के क्रम में अंडे लदी पिकअप के भीतर से भाड़ी मात्रा की अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही पिकअप को भी जब्त कर अपने साथ थाने ले आई। इधर, मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी से एक पिकअप पर अवैध शराब की खेप गुजरने वाली है।
जिसके बाद तत्काल एक टीम का गठन किया गया जो टीम उक्त स्थल पर जाकर घेराबंदी की। जिसके बाद जांच के लिए एक पिकअप को रोका गया जांच के क्रम पर में अंडे लदी पिकअप पर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। जिसके बाद टीम ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं पिकअप को जप्त कर अपने साथ थाने ले आई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
INPUT:Bhaskar