मुजफ्फरपुर। मैट्रिक परीक्षा के अनिवार्य विषयों का पेपर बुधवार को खत्म हो गया और इसी के साथ परीक्षार्थियों का तनाव भी खत्म हो गया। विभिन्न केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों का अपने दोस्तों के साथ जश्न भी बुधवार को चलता रहा।
केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थी खुशी मनाते रहे।
जिले में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा में दोनों पाली में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गुरुवार को एच्छिक विषय की परीक्षा है। इस विषय के अंक कुल प्राप्तांक में नहीं जोड़े जाते हैं। ऐसे में जिले में विभिन्न केन्द्रों पर एक-दो परीक्षार्थी ही रहेंगे। जिले में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। दोनों परीक्षा मिलाकर कुल दो परीक्षार्थी निष्कासित हुए।
INPUT:Hindustan