मुजफ्फरपुर। केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा एक में नामांकन के लिए 28 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से नामांकन, रजिस्ट्रेशन का शिड्यूल जारी कर दिया गया है।
केन्द्रीय विद्यालय गन्नीपुर के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 21 मार्च तक कक्षा एक के बच्चों के नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। कक्षा 2 और उसे ऊपर की कक्षाओं के लिए आठ अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होगा।
इन कक्षाओं में उपलब्ध सीट के अनुसार ही नामांकन लिया जाएगा। कक्षा एक में नामांकन के लिए पहली सूची 25 मार्च को निकाली जाएगी। वहीं, दूसरी सूची एक अप्रैल को निकाली जाएगी। तीसरी सूची आठ अप्रैल को निकाली जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि कक्षा एक में नामांकन के लिए न्यूनतम आयु छह साल होनी चाहिए।
INPUT: Hindustan