मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि की तैयारियां तेज, 12 फीट ऊंचे रथ पर विराजमान भगवान शिव देंगे भक्तों को दर्शन

इस बार महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शाेभा यात्रा में 12 फीट ऊंचे रथ पर विराजमान भगवान शिव व माता पार्वती के भव्य स्वरूप का दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हाेंगे। इसके साथ भगवान विष्णु शेषनाग पर विराजमान रहेंगे। विघ्नहर्ता गणेश मूषक पर विराजमान हाेकर परिक्रमा करते नजर आएंगे। रथ पर माता सरस्वती विराजमान रहेंगी।




झांकी शाेभा यात्रा में विशालकाय बसहा व भैंसा के साथ सैकड़ाें की संख्या में शिव के गण के रूप में भूत-पिशाच श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। 52वीं बार शहर में भव्य शाेभा यात्रा निकालने की तैयारी चल रही है।


गाेला राेड स्थित श्रीराम भजन आश्रम में कलाकार दिन-रात एक से बढ़कर एक झांकियाें काे तैयार कर रहे हैं। महाशिवरात्रि महाेत्सव के संयाेजक व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने बताया, यह महाेत्सव शहर के लिए एक पहचान के रूप में है। जिसमें सभी जाति व धर्म के लाेग इसकी तैयारी करते हैं।


जयश्री महाकाल सेवा दल माता काली वैष्णो देवी मंदिर से निकालेगा झांकी
जयश्री महाकाल सेवा दल की ओर से माता काली वैष्णो देवी मंदिर से 200 से अधिक श्रद्धालु बाइक के साथ शाेभा यात्रा निकालेंगे। सेवा दल के अध्यक्ष योगेश कुमार “टिंकू” ने बताया, मंदिर प्रांगण से भगवान शिव की भव्य शाेभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके पूर्व सुबह 4 बजे से ही बाबा गरीबनाथ मंदिर में सेवा दल के सदस्य बाबा की सेवा व सामूहिक अभिषेक करेंगे।


आनंद भैरव मंदिर से 21वें वर्ष निकाली जाएगी शिव बारात
कलमबाग राेड पंजाबी काॅलाेनी स्थित आनंद भैरव मंदिर से निकलने वाली शाेभा यात्रा के लिए दर्जनाें झांकियाें काे अंतिम स्वरूप देने में कलाकार जुटे हैं। इस बार मंदिर से 21वां वर्ष धूम-धाम से 31 झांकियाें व घाेड़ा हाथी के साथ विशाल शिव बारात निकाली जाएगी।


वहीं, 28 फरवरी काे पूजा मटकाेर, 1 मार्च काे शिव बारात एवं 2 मार्च काे शिव विवाह महाेत्सव हाेगा। मंदिर के पुजारी पं. अंबरीश शर्मा ने बताया, महाशिवरात्रि की तैयारी में श्रद्धालु तन-मन-धन से सहयाेग कर रहे हैं।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *