मुजफ्फरपुर में चोरों का ‘सेफ जोन’ बना सदर थाना इलाका, दो अलग-अलग जगहों पर 25 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से चोरों ने करीब 25 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। बेखौफ चोरों ने थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित स्क्रैप गोदाम को निशाना बनाते हुए करीब 20 लाख की संपत्ति पर अपना हाथ साफ किया। वहीं, खबरा इलाके में बैंक कर्मी के घर मे घुसकर 5 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। मामले में सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज किया। साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसमें चोरों की तस्वीर कैद थी।




थाने को दिए आवेदन में बताया गया कि चोरी की वारदात 22 फरवरी की अहले सुबह की है। 23 फरवरी को गोदाम खोलने गये तो इसकी जानकारी हुई। खोजबीन करने के दौरान जानकारी मिली कि चोरों ने करीब 20 लाख रुपये का पीतल और तांबा का स्क्रैप चोरी कर ली। परिसर के कैमरों की जांच किया तो करीब आधा दर्जन चोरी फुटेज में दिखें। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फुटेज में दिखने वाले चोरों की पहचान की जा रही है।


इधर, खबड़ा में बैंककर्मी के घर पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई है। चोरों ने बैंक कर्मी चंदन कुमार के घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। कमरे में रखा गया आलमीरा से उनकी मां के गहने और पांच हजार रुपये चोरी कर ली।


पड़ोसियों की सूचना पर वे सीवान से मुजफ्फरपुर आये और पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी नानी की तबियत खराब हो गयी थी। इसलिए उनकी मां 18 फरवरी को हाजीपुर चली गयी थी। घर बंद था। इसी दौरान चोरो ने घटना को अंजाम दिया है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *