मुजफ्फरपुर। व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या के विरोध में शहर बंद की घोषणा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारी की है।
डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी कर शहर के 37 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया है। बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसका सख्त निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।
व्यवसायियों की ओर से आहूत बंद को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। सभी अधिकारियों को कहा गया है कि बंद के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल रखा जाए व किसी तरह की परेशानी आने पर मुख्यालय को तुरंत सूचना दी जाए। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ ही इन जगहों पर लाठी बल भी तैनात किया गया है। बंद को विभिन्न राजनीतिक संगठन की ओर से समर्थन देने से प्रखंडों में भी पूरे एहतियात के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं।
INPUT: Hindustan