मुजफ्फरपुर DM ने एशियन फ्रेंस बॉक्सिंग मेडलिस्टों को किया सम्मानित, अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया है रोशन

डीएम प्रणव कुमार ने ढाका (बांग्लादेश) के मीरपुर स्थित शहीद सुरवारदेय नेशनल इंडोर स्टेडियम में गत 10 से 13 जनवरी तक आयोजित एशियन फ्रेंस बॉक्सिंग (सवात्) चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले मुजफ्फरपुर चार खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को एक सादे समारोह में डीएम ने रोहित कुमार प्रज्ञापति (रजत पदक), राहुल श्रीवास्तव (कांस्य पदक), निर्मल राज (कांस्य पदक) व उपासना आनंद (कांस्य पदक) को सर्टिफिकेट दिया।

इस दौरान डीएम ने कहा कि सूबे के लिए गर्व की बात है कि मुजफ्फरपुर के चार बॉक्सरों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर मेडल जीता। मौके पर मौजूद बिहार सवात् एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम ने डीएम को इस खेल के बारे में जानकारी दी। बताया कि इटली में 24 से 27 सितंबर तक होने वाली वर्ल्ड फ्रेंच बॉक्सिंग (सवात्) चैम्पियनशिप के रिंग में पहली बार मुजफ्फरपुर के चार फ्रेंच बॉक्सर उतरेंगे। इसके लिए बॉक्सरों ने तैयारी शुरू कर दी है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *